डिलिवरी बॉय पर लगाया था रेप की कोशिश का आरोप, अब वापस लिया केस


ऐमजॉन के डिलिवरी बॉय पर लगे रेप की कोशिश के आरोपों में अब नया मोड़ आ गया है। आरोप लगानेवाली महिला अब केस वापस लेना चाहती है। सोमवार को यह मामला सामने आया था। इसमें डिलिवरी बॉय पर नोएडा के एक फ्लैट में महिला से रेप की कोशिश का आरोप लगा था। बाद में पुलिस ने डिलिवरी बॉय को पकड़ भी लिया था, लेकिन कोई ठोस सबूत न होने पर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

पुलिस को मिली शिकायत में कहा गया था कि डिलिवरी बॉय से महिला की किसी बात पर बहस हुई, जिसके बाद शख्स ने कथित रूप से हिप्नोटाइज करके महिला के साथ रेप की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, महिला अबतक बयान दर्ज करवाने थाने नहीं पहुंची है। पुलिस ने दो बार उन्हें बुलाया लेकिन वह नहीं आईं। नोएडा एसपी विनीत जयसवाल ने कहा, ‘अब उन्होंने पुलिस से कहा है कि वह केस वापस लेना चाहती हैं। महिला के मुताबिक, शिकायत उनकी बहन ने दर्ज करवाई थी।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने डिलिवरी बॉय से भी पूछताछ की है। पुलिस ने बयान दर्ज कर उसे जाने दिया क्योंकि कोई ठोस सबूत नहीं था। इतना ही नहीं, जयसवाल के मुताबिक, महिला ने ऐमजॉन के कस्टमर केयर पर फोन करके भी मामले को जल्द सुलझाने के लिए कहा है।

ऐमजॉन प्रॉडक्ट वापस लेने आया था डिलिवरी बॉय
निजी कंपनी में काम करने वाली 43 वर्षीय कस्टमर ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने ऐमजॉन से एक प्रॉडक्ट खरीदा था, जिसमें 5 छोटे-छोटे बॉक्स शामिल थे। उसने इन्हें वापस करने की कंपनी से रिक्वेस्ट की थी, जिन्हें वह लेने आया था। महिला ने बताया था कि शख्स का नाम भूपेंद्र पाल है।

महिला की बहन ने बताया था कि डिलिवरी एजेंट ने कथित तौर पर उसे बेहोश कर दिया था। वह जब होश में आई तो डिलिवरी बॉय उसके सामने खड़ा था और उसकी पैंट नीचे थी। इसके बाद महिला मदद के लिए चिल्लाई और वह भाग निकला।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *