शासकीय मौलाना आज़ाद केन्द्रीय पुस्तकालय में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन……… *मेघा तिवारी की रिपोर्ट* भोपाल(मध्यप्रदेश)। शासकीय मौलाना आज़ाद केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकालय की क्षेत्रीय ग्रन्थपाल रत्ना बाधवानी के निर्देशन में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम 2024-25 अंतर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन, पर्यावरण विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित एवं पुस्तकालय द्वारा आयोजित सतत् जीवन शैली कार्यशाला के अंतर्गत प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण रहा l इस कार्यक्रम अंतर्गत साँची का स्तूप एवं उदयगिरि जैसे स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया एवं स्थान से संबंधित जानकारी भी दी गई l इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य हमारे यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण एवं पर्यावरण यानी प्राकृतिक दुनिया और उसके संसधानो को मानवीय गतिविधियो के कारण होने वाले नुकसान जैसे प्रदुषण, अतिदोहन और जलवायु परिवर्तन, से बचाना एवं जल, वन, मिट्टी और वन्यजीव जैसे प्राकृतिक संसाधनों का बुद्धिमानी और टीकाऊ तरीके से उपयोग करना है l ताकि, आने वाली पिढियो के लिए भी एक स्वस्थ गृह सुनिशचित किया जा सके l इस भ्रमण कार्यक्रम मे पुस्तकालय की ग्रन्थपाल डॉ.निशा बातव एवं समस्त स्टाफ के साथ 20 अधिक छात्राए सम्मिलित रही l भ्रमण पश्यात पुस्तकालय में क्षेत्रीय ग्रन्थपाल द्वारा सभी को जूट के थेले एवं पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र भी दिया गया l साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलायी गयी एवम दूसरो को भी प्रेरित करने के लिए कहा गया l
शासकीय मौलाना आज़ाद केन्द्रीय पुस्तकालय में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
