वामा कैपिटल ने रायपुर में आदित्य फार्म हाउस में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह



वामा कैपिटल ने रायपुर में आदित्य फार्म हाउस में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
रायपुर, 19 मार्च – रंगों और उमंग से भरे त्योहार होली के अवसर पर वामा कैपिटल ने एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में हुआ, जहां सभी सदस्यों ने पारंपरिक और आधुनिक रंगों के संगम में डूबकर इस उल्लासमय पर्व को हर्षोल्लास से मनाया।
रंगों की मस्ती और मनोरंजक खेल
कार्यक्रम की शुरुआत गुलाल और फूलों से होली खेलने से हुई, जिसके बाद सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, समारोह में संस्कृतिक कार्यक्रमों और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के दौरान: • “ऑलराउंडर होली क्वीन” का खिताब दिया मुलचंदानी को दिया गया। • “एक्टिव मेंबर अवार्ड” से आनंदिता अग्रवाल और पीडी (प्रोग्राम डायरेक्टर) पूजा चंडालिया और साक्षी माधवानी को सम्मानित किया गया। • गेम्स के विजेता सोम्या, पीजु, आनंदिता, लीना और प्रियंका रहे। • थीम ड्रेस कोड में सोनिया और शुष्मा ने खास पहचान बनाई। • हेमल शाह को “बेस्ट एस्थेटिक पिक” के खिताब से नवाजा गया।
संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद
समारोह के दौरान सदस्यों ने संगीत और नृत्य का भी भरपूर आनंद उठाया। ढोल की थाप पर थिरकते हुए सभी ने राजस्थानी लोकगीतों और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। इस अवसर पर पारंपरिक पकवानों और स्वादिष्ट व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें गुझिया, ठंडाई, पापड़ी चाट, दही भल्ले और कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे।
कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका
इस कार्यक्रम की डायरेक्टर पूजा चंडालिया और साक्षी माधवानी थीं, जिन्होंने पूरे आयोजन को शानदार तरीके से संचालित किया और इसे यादगार बनाया।
समारोह में रही शानदार उपस्थिति
इस रंगारंग कार्यक्रम में करीब 25 से 30 सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे जोश और उल्लास के साथ इस आयोजन का आनंद लिया। वामा कैपिटल की प्रेसिडेंट आस्था बाफना और सेक्रेटरी दिव्या जैन के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उत्सव की झलकियों को किया गया कैद
कार्यक्रम के खास पलों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से भी संजोया गया, ताकि यह यादगार उत्सव सभी के दिलों में बसा रहे।
इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी पल्लवी मिश्रा द्वारा ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *