जलाशय से पानी छोड़ने पूर्व संसदीय सचिव ने लिखा कलेक्टर को पत्र महासमुंद। पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जलाशयों से निस्तारी हेतु पानी छोड़ने की मांग की है। श्री चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निस्तारी व पशुओं के पीने के लिए तालाबों को भरने की आवश्यकता है। तालाब भरने से गाँव का जल स्तर भी बढ़ेगा तथा मृत प्राय हो चुके कुएं, बोर, हैंडपंप आदि पुनर्जिवित हो उठेंगे। क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में आैर अधिक निस्तारी के लिए पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों को आने वाली गर्मी में पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए जलाशयों से अविलंब पानी छोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रामीणों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नहरों को खोला जाए ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके।
जलाशय से पानी छोड़ने पूर्व संसदीय सचिव ने लिखा कलेक्टर को पत्र
