*लायंस क्लब शिखर रायपुर*
*शिखर शक्ति सम्मान*
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब शिखर द्वारा समाज सेवा एवं छत्तीसगढ़ी कला के प्रचार प्रसार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाजसेविका जानकी गुप्ता को मुख्य अतिथि सूर्य किरण चौधरी राज्य प्रशासनिक सेवा उप सचिव ,विशिष्ट अतिथि सीईओ जिला सरकारी बैंक रायपुर श्रीमती अपेक्षा व्यास ,सिविल जज श्रीमती श्वेता दिवान , चार्टर अध्यक्ष सरोज पांडे , पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना ख़ेतपाल जी ,अध्यक्ष सुष्मिता सेन गुप्ता ,सचिव शशि दुबे ,पूर्व सचिव पम्मी रोकड़िया,कंचन माला पुरुसुदकर,सदस्य दविंदर गरेवाल ,रेणु गुप्ता आदि की उपस्थिति में शिखर शक्ति सम्मान प्रदान किया गया* । चार्टर प्रेसिडेंट सरोज पांडे ने कहा कि लायंस क्लब शिखर हर साल महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर महिला दिवस मनाता है साथ ही उन्हें यह ऐहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। सम्मान प्राप्त कर जानकी गुप्ता ने कहा कि महिला दिवस पर उन स्त्रियों के साहस को सम्मानित करना चाहिए, जो हमारे इर्द-गिर्द रहती हैं और अपने-अपने तरीके से रोजाना संघर्ष करके स्थितियां बदल रही हैं ,महिला दिवस का दिन हमें नारी की हर छोटी-बड़ी लड़ाई को सम्मान देने और उनके सपनों को पंख देने का मौका देता है ।
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब शिखर द्वारा समाज सेवा एवं छत्तीसगढ़ी कला के प्रचार प्रसार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाजसेविका जानकी गुप्ता को मुख्य अतिथि सूर्य किरण चौधरी राज्य प्रशासनिक सेवा उप सचिव ,विशिष्ट अतिथि सीईओ जिला सरकारी बैंक रायपुर श्रीमती अपेक्षा व्यास ,सिविल जज श्रीमती श्वेता दिवान , चार्टर अध्यक्ष सरोज पांडे , पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना ख़ेतपाल जी ,अध्यक्ष सुष्मिता सेन गुप्ता ,सचिव शशि दुबे ,पूर्व सचिव पम्मी रोकड़िया,कंचन माला पुरुसुदकर,सदस्य दविंदर गरेवाल ,रेणु गुप्ता आदि की उपस्थिति में शिखर शक्ति सम्मान प्रदान किया गया* । चार्टर प्रेसिडेंट सरोज पांडे ने कहा कि लायंस क्लब शिखर हर साल महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर महिला दिवस मनाता है साथ ही उन्हें यह ऐहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। सम्मान प्राप्त कर जानकी गुप्ता ने कहा कि महिला दिवस पर उन स्त्रियों के साहस को सम्मानित करना चाहिए, जो हमारे इर्द-गिर्द रहती हैं और अपने-अपने तरीके से रोजाना संघर्ष करके स्थितियां बदल रही हैं ,महिला दिवस का दिन हमें नारी की हर छोटी-बड़ी लड़ाई को सम्मान देने और उनके सपनों को पंख देने का मौका देता है ।