फर्जी पत्रकार बन कर ट्रको व व्यापारियों से पैसे ऐंठने वाला ब्लैकमेलर गैंग फिर हुआ सक्रिय

फर्जी पत्रकार बन कर ट्रको व व्यापारियों से पैसे ऐंठने वाला ब्लैकमेलर गैंग फिर हुआ सक्रिय

*फर्जी आईडी और गले में आई कार्ड डालकर लोगों को धमकाने वाले*
*कथित पत्रकारों से परेशान आमजन*

शहडोल –  शहडोल अनूपपुर क्षेत्र में कुछ  तथाकथित व्हाट्सएप ग्रुप कॉपी पेस्ट फर्जी पत्रकारों का हड़प गैंग सक्रिय।  हो कर लोगो क़ो डरा धमका कर रुपए ऐठने का काम कर रहा हैं यू ट्यूब पर कथित चैनल या समाचार पत्र के नाम की फर्जी आईडी बनाकर शहर, तहसील और गांव-गांव घूमने वाले कथित फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं गौरतबल है कि जिले में फर्जी पत्रकार गांवाें में सरपंच, सचिव, शिक्षकों व छोटे-मोटे व्यवसायियों को भी खबर प्रकाशित करने की धमकी देकर अवैध रुपए वसूलते हैं। फर्जी पत्रकारों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता। नौबत यहां तक आ गई है कि जो कल तक चोरी, धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तार हुए हुए थे वे लोग भी पुलिस कंट्रोलरूम, कलेक्टाेरेट में पत्रकारवार्ता शुरू होने से आधा घंटे पहले आकर प्रथम पंक्ति में स्थान बनाकर बैठ जाते हैं। अधिकारियों के पास बैठकर डींगे हांकने वाले फर्जी पत्रकारों की कोई खास उपलब्धि भी नहीं हैं, लेकिन ये खुद को वरिष्ठ पत्रकार कहने से भी नहीं चूकते। फर्जी पत्रकारों द्वारा वीडियो बना कर उनसे अवैध वसूली क़ी जा रही हैं सूत्रों क़ी माने तों इन दिनों पत्रकारों क़ी शहडोल अनूपपुर जिले में बाढ़ सी आ गई हैं जहाँ देखो पत्रकारिता क़ी धौस दिखाते नज़र आ जायेगे यू ट्यूब औऱ न जाने कौन कौन से अख़बार जिनकी न तो पीआरो क़ो जानकारी हैं न ही पिआरो में उनका नाम ही सूचीबद्ध है बस इनका काम ही हैं भोलेनाथ भाले लोगो क़ो चूना लगाना, पत्रकारिता क़ी आड़ में ये रात भर ट्रक चलको क़ो परेशान करते हैं मुहमांगी रकम क़ी डिमांड करते हैं और कहते हैं कि आपकी गाड़ी में अवैध कोयला, अवैध रूप से परिवहन किए जाने वाले पशु ले जाया जा रहे हैं अभी हम इसकी थाना में सूचना देते हैं औऱ इस तरह धमकी चमकी कर उन से रकम ऐंठ ली जाती है कुछ लोगो ने नाम न छापने क़ी शर्त पर बताया क़ी एक चाचाई का पत्रकार एक जैतहरी का व एक लोकल पत्रकार इस कृत्य क़ो अंजाम दे रहा हैं कहीं सशकीय राशन दुकान, दूध डेयरी में कार्यवाही करवाने का ख़ौफ़ दिखा कर ये अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *