सुर्खियों में बने रहने सुंदरनी कर रहे ओछी राजनीती- कुलदीप जुनेजा

रायपुर उत्तर विधायक कुलदीपछ सिंह जुनेजा ने आरोप लगाया कि श्री चंद सुंदरानी विधानसभा
चुनाव की हार को बर्दाश नही कर पा रहे हैं इसलिए आजकल सुर्खियों में बने रहने के लिए ओछी राजनिति कर रहे हैं। जुनेजा ने कहा की एक्सप्रेस वे अभी पूरी तरफ से तैयार नहीं हुआ है, ऐसे मैं लोगों की जानमाल का खतरा होने की आशंका है ।वर्तमान में इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी हुई है परन्तु रेल्वे के कुछ तकनीकी कार्य अपूर्ण होने के कारण इस कार्य में बाधा बनी हुई है जिसका जल्द ही निराकरण कर मार्ग को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा । परन्तु श्रीचंद सुंदरानी को सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने व फोटो खिंचवाने का शौक है तो वह स्काय वाक का जाकर उद्घाटन करे । आगे उन्होंने कहा कि श्रीचंद सुंदरानी को जनता की इतनी ही फिक्र थी तो क्यो स्काई वाक बनने दिया जिसके विरोध में शहर की पूरी जनता थी, क्यो उनके कार्यकाल मे गरीबो के मकान तोडे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *