'विलक्षणा : एक सार्थक पहल समिति', रोहतक (हरियाणा) के द्वारा रायपुर (छत्तीसगढ़) की साहित्यकार तथा लोक कथा, लोक व्यवहार एवं लोकाचार की गहन मर्मज्ञ डा श्रीमती मृणालिका ओझा का चयन "विलक्षणा रत्न सम्मान" हेतु किया गया है। समिति के द्वारा लेखन, शिक्षा, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों को 'विलक्षणा कला एवं रत्न सम्मान', 'विलक्षणा रत्न सम्मान' एवं 'विलक्षणा समाज सारथी सम्मान' से सम्मानित किया जाता है।
समिति की संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत एवं महासचिव श्री विकास जी के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार उक्त समस्त सम्मानित विशिष्ट जनों को रोहतक (हरियाणा) स्थित ज़िला विकास भवन में एक गरिमामय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
उक्त सम्मान समारोह के विशेष मुख्य अतिथि होंगे बोलीवूड के प्रसिद्ध अभिनेता श्री यशपाल शर्मा जी। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा एवं परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। श्री मनीष ग्रोवर, सहकारिता मंत्री, हरियाणा सरकार अति विशिष्ट अतिथि तो डॉ सोमेश्वर दत्त शर्मा, निदेशक, हरियाणा संस्कृत अकादमी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में हरियाणवी लोक गायक श्री रणबीर सिंह एवं श्री रामकेश जीवनपुर तथा श्री विकास कुमार, हरियाणवी एवं बोलीवूड गायक कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।