श्रद्धांजलि स्मृति उद्यान का निर्माण कोरोना स्मृति में लगेंगे पौधे

श्रद्धांजलि स्मृति उद्यान का निर्माण
कोरोना स्मृति में लगेंगे पौधे
देश व प्रदेश की प्रथम पहल -: सुनीता फड़नवीस
स्टेडियम वार्ड की पार्षद व चेयरमैन सुनीता अशोक फड़नविस् द्वारा अपने वार्ड कोरोना काल मे मृत व्यक्तियों की स्मृति में उद्यान का निर्माण करवा रही है देश प्रदेश का इस प्रकार का पहला उद्यान होगा , फड़नवीस ने बताया कि इस उद्यान में व वार्ड वासी स्वयं पौधा रोपड़ करेगे जिनके परिवार के सदस्य ने कोरोना काल मे में अपनी जान गवाई है वार्ड के प्रतेयक कोरोना से मृत व्यक्ति की स्मृति में पौधे लगेंगे साथ उनकी नाम की तकती सूची बोर्ड भी बनाया जाएगा ।
श्रीमती फड़नवीस ने बताया कि श्रद्धाजंलि स्मृति का निर्माण पार्षदनिधि से कराया जा रहा है उद्यान में पाथ वे , गार्डन चेयर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
जहाँ एक ओर पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है वही दूसरी तरफ मानव जीवन लिए आक्सीजन के महत्वपूर्ण स्रोत है साथ इस तरह कार्य से के लिए हरियाली व सुंदरता बनी रहेगी उन्होंने अपनी निधि का उपयोग की अधिकतम राशि कोरोना काल मे लोगो की सुविधा व कोरोना से लड़ने कईं महत्वपूर्ण कार्य किये है 30 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन का भी निर्माण किया जा चुका है श्रीमिति सुनीता फडणवीस ने श्रद्धाजलि समृति उद्यान के निर्माण कोरोना से मृत व्यक्तियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि की संज्ञा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *