नगर निगम जोन क्रमांक 08 अंतर्गत जी.ई. रोड NIT कालेज से लेकर टाटीबंध तक गंदगी करने वाले दुकानों पर कार्यवाही करने के लिए जोन आयुक्त श्री प्रवीण सिंह गहलोत सर ने कार्यवाही कर जुर्माना करने का आदेश दिया था आदेशानुसार जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू व एस.आई.श्री चंद्रकांत सोनकर एवं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कुल 5400/- रूपये का जुर्माना किया गया और दुकानों को साफ-सफाई रखने के लिए चेतावनी दी गई है अन्यथा की स्थिति में नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्यवाही करने का समझाईस दी गई है।