नगर निगम जोन क्रमांक 08 अंतर्गत आज दिनांक – 10.06.2019 को मीट मटन दुकान, बिजली आफिस के पिछे, टाटीबंध पर कार्यवाही कर बंद करवाया गया। मटन दुकान के चलते आसपास के लोगों को आने जाने का समस्याएं बना रहता था और समाज सेवा समिति, टाटीबंध के द्वारा प्राप्त लिखित शिकायत पर जोन आयुक्त श्री प्रवीण सिंह गहलोत जी ने गंभीरता से लेते हुए सख्ती से कार्यवाही करने का फैसला लिया और मीट मटन दुकान को बंद कराकर लोगों को होने वाले समस्याओं से छुटकारा दिलाया उक्त दुकान को बंद करवाने के लिए कार्यपालन अभियंता श्री राकेश गुप्ता सर, सहायक अभियंता श्री डी.के.पैकरा सर, उप-अभियंता श्री अमित सरकार, श्री शैलेन्द्र पटेल सर और राजेश यादव, हेमंत कुमार, मजहर खान एवं पुलिस बल और टी.पी. टीम का विशेष सहयोग रहा है।
नगर निगम जोन क्रमांक 08 अंतर्गत मीट मटन दुकान, टाटीबंध पर कार्यवाही कर बंद करवाया गया।
