मृणालिका ओझा ने जन्मदिन पर तो मुकेश भाई शाह ने स्वर्गीय बहन की स्मृति में किया सहयोग

मरीजों, दिव्यांगो को चरामेति सहायता।

मृणालिका ओझा ने जन्मदिन पर तो मुकेश भाई शाह ने स्वर्गीय बहन की स्मृति में किया सहयोग

   चरामेति फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सेवा कार्यों में संलग्न रहती है। निरंतर भोज सेवा के अतिरिक्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी चरामेति का स्मरणीय योगदान है।
90% दिव्यांग पिन्टूराम साहू एवं 50% से ज्यादा विकलांग उनके पिता श्री चोवाराम साहू जी को चरामेति द्वारा पिछले लगभग तीन महीनों से दवाइयां उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके साथ ही होनहार छात्रा प्रभा वर्मा को ट्रायसायकल, श्री रमाकांत मंडले एवं श्री अनमोन त्रिपाठी को व्हील चेयर आदि प्रदान किया गया।
इसी कड़ी में जशपुर निवासी श्री नौशाद कुरैशी एवं श्रीमती रूखसाना कुरैशी (7987234958) की पांच वर्षीय बिटिया कुमारी रिन्शा कुरैशी जो एम्स रायपुर में चिकित्साधीन है को विभिन्न टेस्ट, दवाई आदि के लिए रू 12000/- सहयोग राशि प्रदान की गई। रायपुर की वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा ने जन्म दिन पर तो तिरंगा वंदन मंच के मुकेश भाई शाह ने स्वर्गीय बहन श्रीमती ज्योति बेन पटेल की स्मृति में विशेष रूप सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त श्रीमती गार्गी के एस अरोरा, श्री निलेश अग्रवाल, श्री अश्वीन भाई बटाविया, श्री हरीश भाई कोटक, श्री चंद्रशेखर पूरी गोस्वामी जी, श्री रौशन बहादुर जी, श्री राजेन्द्र ओझा आदि का भी सहयोग रहा।

राजेन्द्र ओझा
चरामेति फाउंडेशन
1800-890-1889 टोल फ्री नम्बर
9575467733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *