किसानों ने केंद्र सरकार के दोहरे नीति एवं इंटरनेट प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को किया अवरुद्ध- छाया वर्मा

किसानों ने केंद्र सरकार के दोहरे नीति एवं इंटरनेट प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को किया अवरुद्ध- छाया वर्मा

किसानों के अधिकार एवं हक के लिए किसानों के आंदोलन को काँग्रेस पार्टी,समाजवादी पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र ने दिया समर्थन-दाऊलाल साहू

प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला काँग्रेस कमेटी,ब्लॉक काँग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध- अशोक ठाकुर

किसान भारत देश का अन्न दाता है और काँग्रेस पार्टी किसानों के हक ओर अधिकार को लेकर हमेशा किसानों के समर्थन में खड़ी रहेगी- देव कुमार साहू

रायपुर/06 फरवरी 2021 आज पिछले 73 दिन से किसान लगातार कृषि कानून के बिल के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करते आरहे है पर केंद्र सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही है। प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया।
नेताजी कन्हैयालाल बाजारी ब्लॉक,सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लॉक एवं शहीद भगत सिंह ब्लॉक के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू,देवकुमार साहू,अशोक ठाकुर के नेतृत्व में मोहबा बाजार चौक में किया गया चक्का जाम। मोहबा बाजार चौक पर राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार,बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर लगातार अत्याचार करते हुए दोहरी नीति अपनाते हुए कुछ उद्योगपतियों को मदद करने के लिए किसानों के साथ अन्नदाताओं को गुलाम बनाना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि कानून बिल पूरी तरह किसानों के विरुद्ध है केंद्र सरकार एमएसपी पर अपने विचार करना तो दूर आज तक मोदी जी किसानों से मिले नही उनको बात सुने नही।केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट पर भी रोक लगाई जा रही है छाया वर्मा जी ने कहा आज किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक चक्का राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध किये जिसका काँग्रेस पार्टी समर्थन करती है।नेताजी कन्हैया लाल बाजारी ब्लॉक के अध्यक्ष दाऊलाल साहू ने बताया कि कितनी दुख की बात है आज किसान 73 दिन से आंदोलन कर रहे है और इस आंदोलन में 65 से अधिक किसान शहीद होगये उसके बाद भी केंद्र सरकार बीजेपी सरकार किसानों से मिल नही रही आज किसानों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के चक्का जाम को लेकर काँग्रेस पार्टी,समाजवादी पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र ने अपना समर्थन दिया है।
शहीद भगत सिंह ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर छक्का जाम किया गया।सरदार वल्लभ भाई पटेल के ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार साहू ने चक्का जाम करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान भाई हमारे देश के अन्नदाता है आज केंद्र सरकार इन्ही किसान भाइयों पर अत्याचार करते हुए गलत कृषि बिल थोपना चाहती है जो सरासर गलत है काँग्रेस पार्टी किसानों के हक ओर अधिकार को लेकर हमेशा किसानों के साथ खड़ी है जिस मोदी जी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सलाह लेते हुए किसानों के हित मे फैसला लेना चाहिए। आज के इस किसान चक्का जाम में काँग्रेस के राज्य सभा सांसद छाया वर्मा जी,वरिष्ठ सदस्य सुनील बाजारी,रवि थॉमस,आशीष शर्मा,किशन बाजारी,डॉ.विकास पाठक,राजू चक्रधारी,हरमेश मानिकपुरी,योगेश दीक्षित,प्रमोद कुमार(टार्जन),गोपाल(मीत)ममता गोस्वामी,हाजरुन बानो,संगीता दुबे,आरती उपाध्याय,दर्शन कोर,डॉ.कोशरिया,आशुतोष मिश्रा एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

भवदीय,
डॉ.विकास पाठक,
अध्यक्ष
पश्चिम विधानसभा आईटी सेल
प्रवक्ता
शहर जिला काँग्रेस कमेटी रायपुर
मो.9300291891

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *