मिडिया, साहित्य एवं संस्कृति की नई चुनौतियां” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन* *वियतनाम एवं कम्बोडिया में होगा जून के प्रथम सप्ताह में आयोजन।*

“मिडिया, साहित्य एवं संस्कृति की नई चुनौतियां” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

वियतनाम एवं कम्बोडिया में होगा जून के प्रथम सप्ताह में आयोजन।

  हिन्दी विभाग, मणीबेन नानावटी महिला महाविद्यालय, मुम्बई एवं लिंकन युनिवर्सिटी, मलेशिया के संयुक्त तत्वावधान में मानविकी एवं  समाज विज्ञान का चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 02 से 06 जून 2019 तक वियतनाम-कम्बोडिया में आयोजित किया गया है। 
   श्री रविन्द्र कात्यायन, संजय गौड, सुधीर शर्मा आदि के संयोजकत्व में  इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 'मिडिया,  साहित्य एवं संस्कृति की नई चुनौतियां' विषय पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया जाएगा।  सम्मेलन के अंतर्गत वियतनाम में जहाँ 'अंतर्राष्ट्रीय बहुभाषिक कवि सम्मेलन एवं कहानी पाठ' आयोजित किया गया है वहीं कम्बोडिया में सम्मेलन के मूल विषय पर बात चीत की जाएगी।
 इस सम्मेलन में रायपुर से डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा, राजेंद्र ओझा,  ह्रषीक ओझा,  डॉ सुधीर शर्मा, तृषा शर्मा,  जे के डागर, उर्मिला देवी उर्मि,  युक्ता राजश्री, शिखा दास,  उधो प्रसाद साहू,  डॉ मधुलिका अग्रवाल,  अनूप कुमार दुबे,  संध्या श्रीवास्तव आदि  सम्मेलन में शामिल होने हेतु रवाना हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *