जामुल थाना प्रभारी लछमण कुमेटी को लाइन हाज़िर नही सीधा बर्खास्त किया जाना चाहिए – अज़ीम खान
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग के अंतर्गत एक थाना प्रभारी का ऐसा कृत्य सरकार की कमजोरी व नाकामी को उजागर करती है । आम आदमी पार्टी के अज़ीम खान ने एक बड़ा आरोप लगाया है भूपेश सरकार पर वे सरकार की कार्यप्रणाली को धता बताया। पुलिस का काम जनता की हिफाजत करना है, देश भक्ति जन सेवा की भावना को साकार करने के लिए पुलिस को यही प्रतिज्ञा दिलवाई जाती है, परंतु थाना की कमान मिलते ही कुछ पुलिसकर्मियों में न जाने कहाँ से इतनी ताकत आ जाती है कि वो फिर सडयंत्र रच कर अपने फायदे की खातिर बेगुनाहों को फसाने में भी कोई कसर नही छोड़ते, ऐसा ही एक बदनुमा दाग फिर से खाकी पर लगा जिससे पुलिस विभाग को सुधारने के लिए लाइन हाजिर करना पड़ा अज़ीम खान ने कहा जबकि लाइन हाजिर के बजाए सीधे तौर पर बर्खास्तगी की कार्यवाही होनी चाहिए थी परंतु आला अधिकारियों ने फिर से खानापूर्ति करते हुए कुमेटी को लाइन हाजिर कर दिया जबकि टी आई लछमण कुमेटी छत्तीसगढ़ में सब से भ्रस्ट टी आई में शुमार होते है, ऐसे पुलिस वालों को तत्काल बर्खास्त की कार्यवाही होनी चाहिए जिससे दूसरे सबक हासिल करे। आम आदमी पार्टी ऐसे तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग करती है जो इस तरह के अपने पदों का दुरुपयोग कर आम जनता को नुकसान पहुचाने का काम करते हो,
आप नेता अज़ीम खान ने आगे कहा लछमण कुमेटी के दामन में पहले भी कई दाग लग चुके है, लछमण कुमेटी पर कई संगीन आरोप है विधानसभा थाना छेत्र में पदस्थ रहते हुए भी उन पर पैसा लेकर फर्जी मामला बनाये जाने का भी मामला चल रहा है। ऐसे पुलिस वाले पर लाइन हाजिर का कोई असर नही होगा सरकार को चाहिए इन्हें सीघे नौकरी से बर्खास्त करे ताकि दुसरो के लिए ये सबक हो एवम इन जैसे सुधर जाए।