ईद के मौके पर आप ने की प्रदेश में सबकी खुशहाली सुख और शान्ति की कामना
रायपुर/24 मई 2020। ईद के इस मुबारक मौके पर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी अज़ीम खान ने सबकी खुशहाली सुख शान्ति की कामना करते हुये सभी मुसलमान भाइयों को आपसी मोहब्बत और भाईचारे के इस पाक त्यौहार की दिली मुबारकबाद दी है। आप नेता अज़ीम खान ने कहा कि रमजान के 1 महीने के रोजे (उपवास) के बाद ईद का त्यौहार आता है। ईद खुशियों के साथ-साथ नेकी और भलाई का त्यौहार है। करोना महामारी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के अज़ीम खान ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सारी एहतियात बरतते हुए त्योहार मनाने की अपील भी की है। और साथ कि सभी मुस्लिम भाइयों से ये खास अपील भी की है कि जिस प्रकार माह रमजान में हम सबने समझदारी के साथ देश हित मे पूरे महीने घरों में रह कर इबादत व नमाज अदा की है उसी प्रकार ईद की नमाज भी घरों में ही अदा कर इस मुश्किल दौर में देश हित मे घरों से न निकले ।। अज़ीम खान ने आगे और कहा कि शहर काजी व वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष के बताए अनुसार ही ईद मनाई जाए ।।
अज़ीम खान ने सभी मुस्लिमो से अपील भी की है कि इस देश की इस मुश्किल घड़ी में अल्लाह से दुआ करे हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब बरकरार रहे व इस कोरोना नामक महामारी से हम सबको बचाये ,हम सब खुशहाल रहे ,सेहतयाब रहे, हर मुश्किल आसान हो ।।