रायपुर जिला पंचायत अध्याक्ष के अलावा २६ जिला पंचायत अध्यक्षो से ग्रामीण पंचायत मंत्री (T.S सिंह देव) जी ने विडीयो कोनफरेंसिंग कर चर्चा की.

रायपुर जिला पंचायत अध्याक्ष के अलावा २६ जिला पंचायत अध्यक्षो से ग्रामीण पंचायत मंत्री (T.S सिंह देव) जी ने विडीयो कोनफरेंसिंग कर चर्चा की.

छत्तीसगढ़ पाँचायत मंत्री महोदय ने रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के अलावा २६ जिला पंचायत अध्यक्क्षो से भी हाल चाल पूछा. जिला पंचायत अध्याक्ष महोदया द्वारा मंत्री जी से बहार मे फँसे मज़दूर लाने के लिए चर्चा किया गया।माननीय पंचायत मंत्री द्वारा विडीयो कोनफरेंसिंग से चर्चा हुई जिसमें मंत्री महोदय जी द्वारा रायपुर जिला पंचायत अध्याक्ष को बधाई देते हुए जिले मे मनरेगा के तहत पंचायतो मेन १२६००० मज़दूर कार्य कर रहे हैं। रैपुर जिला पंचायत के अंतर्गत आरंग ब्लौक ग्राम पंचायत बन चरौदाँ जो की गौरव पुरुष्कार से सम्मानित हैं। यह ग्राम पंचायत छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी गौठान निर्माण मे मिसाल क़याम कर विश्व मे अपना नाम ख्याति प्राप्त की हैं. इसी प्रकार रायपुर जिला पंचायत के धरसिवा बलोक के ग्राम पंचायत सेडिखेड़ि के महिलाओं द्वारा स्वयं का रोज़गार इस्थापित करने मे मिसाल क़याम की हैं। मंत्री महोदय से बाँचरौदा और सेडिखेड़ी मे आने का आग्रह जिला पंचायत अध्या़क्ष डोमेश्वरी वर्मा ने की और उनके आग्रह पर निशिचित रूप से आने का आग्रह स्वीकार किया।कोरोना वाइरस के चलते सोसीयल डिस्तनसिंग के निर्देसो का पालन करने कहा गया।
घर पर रहे. और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *