मोवा बाबा ताज सेवा समिति द्वारा पका हुआ भोजन का वितरण सुचारू रूप प्रतिदिन जारी

देशव्यापी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए तालाबंदी के मध्य कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान देने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसमे हर कोई अपना योगदान जरूरतमंदों एवं शासन-प्रशासन को देना चाहते हैं। लेकिन तालाबंदी के चलते वे स्वयं पहुच नही पा रहे है। वही
रायपुर मोवा बाबा ताज सेवा समिति जिस के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ स्वयं है उनकी टीम के द्वारा पका हुआ भोजन वितरण सुचारू रूप निरंतर जारी है


सभी धर्मो-समुदाय वर्ग मे खाने का पैकेट का निरंतर वितरण किया जाना बड़ा ही सरहनीय कार्य है कोई भूखा ना सोए का लक्छ लिए
जरूरतमंदों की मदद के लिए मोवा बाबा ताज सेवा समिति रायपुर का खाने का पैकेट निरंतर वितरण जारी बड़ा ही सरहनीय पहल है इस नेक काम मे अपना सहयोग देने वालो मे मो. आरिफ, मो.युसूफ,शाहिद खान(मोवा बैटरी),इकबाल खान,अकबर खान,प्रशांत चौहान.वा अन्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *