ब्लू फिल्म वायरल प्रकरण : DKS अधीक्षक ने कहा कराई एफआईआर, पुलिस बोल रही नहीं आई शिकायत


– रविवार की रात डॉ. सहारे के वाट्सअप स्टेटस पर जारी हुई थी ब्लू फिल्म
– जिस नंबर से कर रहे बात उसके गुम होने की दे रहे दलील

रायपुर।
दाऊ कल्याण सिंह सुपरेस्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल में अधीक्षक की पोस्ट पर बैठने वाले डॉक्टर लगातार विवादों से जुड़ रहे है। पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता पर गबन का आरोप लगने पर नया विवाद वर्तमान अधीक्षक डॉ. कमल
किशोर सहारे ने खड़ा कर लिया है। डॉक्टर सहारे अब विवाद से बचने के लिए मोबाइल गुम होने की बात कह रहे है, लेकिन लगातार उसी नंबर से लोगों से बात भी कर रहे है।


यह है मामला
रविवार की रात डॉ. सहारे के वाट्सअप स्टेटस पर १ मिनट की ब्लू फिल्म अपलोड हुई। फिल्म मैसेज से शुरु हुई और वीडियो पर खत्म हुआ। वीडियो स्टेटस वायरल होने के बाद मीडियाकर्मियों ने जब डॉ. सहारे से संपर्क किया, तो मोबाइल गुम होने का हवाला देते हुए स्टेटस अपलोड होने की बात
कही। मीडियाकर्मियों ने जब उसी फोन पर संपर्क करने की बात कही, तो डॉ. सहारे ने कहा कि यह उनके विरोधियों की साजिश है, और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम किया गया है। डॉ. सहारे ने सोमवार की गोल बाजार थाना में शिकायत करने की बात कही। मीडियाकर्मियों ने जब गोल बाजार पुलिस के प्रभारी कमल सिंह सेंगर से बात की तो उन्होंने ने बताया कि डॉ. सहारे द्वारा मोबाइल गुम होने की शिकायत अभी तक नहीं आई है। शिकायत आने के बाद
वो मामलें में कुछ कह पाएंगे।


यह कहा डॉक्टर ने(रिकार्डिंग मौजूद)
मेरे मोबाइल कल गुम हो गया था। मुझे बदनाम करने के लिए मेरे दुश्मनांे ने यह किया है। मैने पुलिस में शिकायत भेजी है। आप उनसे बात कर ले।
डॉ. कमल किशोर सहारे, अधीक्षक, डीकेएस


नहीं आई शिकायत
डॉ. कमल किशोर सहारे से शिकायत के बाद संवाददाता ने थाना प्रभारी कमल सिंह सेंगर से बात की। कमल सिंह सेंगर ने बताया कि उनके पास शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
कमल सिंह सेंगर, थाना प्रभारी, गोल बाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *