रायपुर। शिवानंद नगर से,1मे दो शासकीय कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटनाएं हुई। आर पी एफ सेटलमेंट आफिस डब्लू आर एस रायपुर छत्तीसगढ़ में सिपाही पोस्ट पर नंदकुमार साहू कार्यरत हैं इनके साथ रेलवे के गार्ड अमित कुमार ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया सिपाही के सर चेहरे पर गंभीर चोटे आई है थाना खमतराई में शिकायत करने पर खमतराई पुलिस ने जिला अस्पताल में घायल सिपाही का डाक्टरी मुलायजा करवाया गया, सूत्रों के अनुसार विवाद आम रास्ता को लेकर हुई कहा जाता है कि रेलवे गार्ड ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से गेट लगा दिया है और अन्य लोगों को आने जाने से रोका जाता है इसी विवाद को लेकर आज मारपीट किया गया है थाना खमतराई पुलिस ने घायल सिपाही के शिकायत पर आरोपी रेलवे गार्ड के खिलाफ धारा भा,द,स, 294/506/323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं ।