कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी के लिये पोड़ी वार्ड से जनसंपर्क शुरू कर के विभिन्न वार्डो में प्रचार दौरा किया विशेष रूप से पुर्व महापौर प्रत्याशी मोहम्मद इमाम भाई से चुनाव के सम्बन्धित चर्चा की।। आदरणीय श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी को पंजा छाप में बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाये।। ये वक्त है बदलाव का कांग्रेस को वोट दिजिये सही विकल्प चुनीऐ।