पटना : लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने
से नाराज भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय को
पार्टी नेतृत्व ने मना लिया है. उन्होंने पिछले दिनों पार्टी के टिकट वितरण
में भूमिहार-ब्राह्मण समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया था और निर्दलीय
चुनाव लड़ने का एलान किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने भी
ऐसी बात कही थी. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात
के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गयी है.
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार
प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार की शाम पटना में सतीश चंद्र दुबे, डॉ
सीपी ठाकुर और सच्चिदानंद राय के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह
जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में जो कमी रह
गयी, उसे राज्यसभा व विधान परिषद के चुनावों में भूमिहार-ब्राह्मण समाज को
उचित प्रतिनिधित्व देकर दूर कर दिया जायेगा.
भूपेंद्र यादव ने बताया कि डाॅ सीपी
ठाकुर के नेतृत्व में सांसद सतीश चंद्र दुबे, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय,
संजय मयूख से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की. सीपी
ठाकुर से अमित शाह की बातचीत हुई. इसमें तय हुआ कि ब्राह्मण आैर भूमिहार
समाज को आने वाले समय में राज्यसभा अौर विधान परिषद के चुनावों में उचित
प्रतिनिधित्व दिया जायेगा.
पार्टी सबका साथ सबका विकास के संकल्प
को आगे बढ़ायेगी. पार्टी का स्पष्ट मानना है कि सामाजिक न्याय के सिद्धांत
के तहत समाज के सभी वर्गों को देश के विकास के लिए पूरा मौका मिलना चाहिए.
नाराज भाजपा सांसद और एमएलसी माने, अमित शाह से मुलाकात के बाद बनी बात
