
रायपुर। संभाग कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने एक माह पहले जिले के कलक्टरों
को निर्देशित किया है कि जिले की सभी टूटी फूटी नहरों का सुधार कार्य
करवाया जाए। उनके आदेश की अव्हेलना करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों
से सांठ-गांठ करके नहर तोड़ कर कब्जा किया जा रहा है। जिससे किसानों को
रवि की फसल के पानी के लिए मोहताज होना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक
आरंग के दरबा-बगतरा गांव की सीमा से लगी नहर को तोड़कर ठेकेदार संजय
अग्रवाल द्वारा बाउंड्रीवाल के भीतर कैद कर लिया गया है। उसी नहर को यदु
ट्रास्पोर्ट के संचालकों द्वारा तोड़ा कर पक्का निर्माण कर लिया गया है।
अहम बता यह है कि इसकी पूरी जानकारी सिचाई विभाग के आलाधिकारियों को है
लेकिन वह नहर राजस्व विभाग को हस्तांतरित करने की बात कर अपना पल्ला झाड़
रहे हैं।
सरंपच से लेकर अधिकारियों के बीच हुआ बंदरबांट
बतादें कि ठेकेदार द्वारा नहर के साथ अगल-बगल की करोड़ों की जमीन पर
कब्जा कर लिया गया है। एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा ग्राम
पंचायत के सरपंच से लेकर, पटवारी और सिचाईं विभाग के अधिकारियों तक को
मोटी रकम बांटी गई है।
वर्जन
नहर को राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। इसलिए कार्रवाई
राजस्व विभाग ही करेगा।
*अजय श्रीवास्तव, डब्लूआरडी, रायपुर
*वर्जन
*आपने जो जनकारी दी है वह अहम है। स्थल की फोटो मुझे मुहैया कराईए मैं
कड़ी कार्रवाई करूंगा।
जीआर चुरेंद्र, संभागायुक्त, रायपुर*