रायपुर। चिप्स के पूर्व सीईओ कान्हा किसली गए। वहां के तुली कान्हा रिसॉर्ट में ठहरे। इसके लिए चिप्स को आइस क्यूब्स सर्विस नामक टैवेल एजेंसी ने 32 हजार रुपए का बिल दिया है।



ताजलैंड्स इंड का 25 हजार का बिल:
रायपुर की जिस कंपनी ने तुली कान्हा का बिल लगाया है, उसी कंपनी ने दूसरा बिल मुंबई के नामी होटल ताजलैंड्स इंड का भी लगाया है। इसमें चिप्स के पूर्व सीईओ के ठहरने के खर्च का विवरण दर्ज है। इसके लिए 25 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज किए गए हैं।
सरकारी खजाने पर चोट
बाहर के जितने भी बिल उपरोक्त कंपनी ने चिप्स में भुगतान के लिए लगाए हैं, उन सभी में दो बार सरकार को जीएसटी का भुगतान करना पड़ा है। एक ही बिल को एक बार प्रदेश की कंपनी लगा रही है तो दूसरी बार प्रदेश के बाहर की कंपनी।