रायपुर ग्रामीण विधानसभा के कार्यालय का उदघाटन कल बृजमोहन अग्रवाल करेंगे


रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी के रायपुर ग्रामीण विधानसभा के कार्यालय का उदघाटन कल 12 अप्रैल शाम 5 बजे रायपुर दक्षिण के विधायक एवं चुनाव संचालक श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक श्री नंदकुमार साहू, बिरगांव महापौर श्रीमती अम्बिका यदु, ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक श्री केदार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओमप्रकाश पुजारी,नगर पंचायत माना के अध्यक्ष श्यामा चक्रवर्ती,सभापति संजय यादव,पंकज निर्मलकर,शिवजलम दुबे,जितेंद्र धुरंधर, बिंदु माहेश्वरी, अकबर अली सहित चारो मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, रामलाल साहू,संतोष तिवारी, खेमकुमार सेन, शांतनु साहू, पार्षद लीलाधर चंद्राकर, शारदा पटेल,सुशीला धीवर, यशोदा कमल साहू,जितेंद्र गोलछा,रविंद्र सिंह ठाकुर,हरिओम साहू,विलास सुतार, खेमराज भाकरे, ओमप्रकाश साहू,हेमलाल भारती, सरस्वती वर्मा, कुंती साहू, सुनीता वर्मा, नूतन तिवारी, वीना वर्मा,दिलेश्वरी सेन,आलोरानी मुखेर्जी,भारती साहू,स्वरुप टाटिया,गिरीश चतुर्वेदी,डॉ. विजय शंकर शुक्ला,सुब्रत घोष, प्रमोद साहू,अनिल यादव,जितेंद्र नाग, अभिषेक गुप्ता,किशोर नायक,अक्षत शर्मा, शिव यादव, असीम हालदार, गज्जू साहू,मंतराम यादव,प्रीति भट्ट, श्यामता कौशिक, नेहरू चंद्राकर, मंगतू साहू, ममता साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *