काँग्रेस की न्याय यात्रा रथ को विधायक विकास उपाध्याय ने आज हटकेश्वर नाथ,महादेव घाट में पूजा कर झंडा दिखाकर किया रवाना

रायपुर/08 अप्रेल 2019 पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ के दर्शन कर ,पूजा पाठ कर काँग्रेस के न्याय रथ को झंडा दिखाकर विधानसभा के वार्डो में किया रवाना इसके पश्चात विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के वार्डो रामनगर,रायपुरा एवं विभिन्न वार्डो में बैठक कर जनसंपर्क कर काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के लिए प्रचार कर अधिक मतो से विजय बनाने का पूर्व की तरह हर वार्डो में संकल्प को दोहराया विकास उपाध्याय ने बताया कि जिसकी कोई नही सुनता,उसकी काँग्रेस सुनती है ओर इस बार भी काँग्रेस हर बार की तरह सभी के लिए कुछ न कुछ जरूर लेके आई है विकास उपाध्याय ने प्रमोद दुबे को जिताने की अपील करते हुए कहा कि देश मे एक ऐसी सरकार चुने जो सदैव आपको चुने ओर आपके हित को चुने ओर काँग्रेस को वोट दे प्रमोद दुबे को वोट दे विकास उपाध्याय ने न्याय यात्रा रथ को रवाना करते हुए कहा कि इस न्याय योजना से 25 करोड़ गरीब लोगो को सालाना 72000 रुपये का लाभ मिलेगा विकास उपाध्याय ने वार्ड में प्रमोद दुबे के लिए प्रचार करते हुए कहा कि काँग्रेस जो कहती है काँग्रेस वो करती है रायपुर के महापौर एवं लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे अपने हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए रायपुर की जनता को हर पल एक नई सौगात दिए है काँग्रेस पार्टी और काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनता के हित मे जनता के साथ चलने वाली पार्टी है काँग्रेस जनता की मन की बात को सुनती है हमारे काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता के किसान के हित मे निर्णय लेते हुए विधानसभा चुनाव में कहा था कि यदि छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,राजेस्थान में काँग्रेस की सरकार बनी तो मात्र 10 दिन के अंदर किसान हमारे अन्नदाताओं का कर्जा माफ करेगे ओर हमारे काँग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के वादों को निभाते हुए मात्रा 2:30 घंटे में प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ कर दिया इसके साथ ही बिजली बिल आधा,छोटी जमीनों की रजिस्ट्री शुरू कर दिए अब तो आप लोगो के घर बिजली भी आधा आना शुरू होगया है विकास उपाध्याय ने एक पंक्ति दोहराते हुए कहा कि वोट उसीको देना साथियो,जो पूरा करे हर वादा,न्याय का अधिकार देकर दिखाया है हमने दृढ़ इरादा। आज विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के रामनगर,रायपुरा,महादेव घाट के बैठक लेकर सभीको संकल्प दिलाकर प्रमोद दुबे के पक्ष में वोट डालकर अधिक मतो से जिताने की अपील की आज इस कार्यक्रम के ब्लॉक अध्यक्ष,पार्षद,सेक्टर अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,वार्ड के पदाधिकारी,वरिष्ठ सदस्य,कार्यकर्ता एवं वार्ड की जनता उपस्थित हुए।

भवदीय,
डॉ.विकास पाठक
प्रवक्ता
शहर जिला काँग्रेस कमेटी रायपुर
मो.9300291891

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *