प्रमोद दुबे के समर्थन में लिए उत्कल समाज के लोगों के बीच पहुंचे उत्कल नेता जिताने की जनसंपर्क!
लोकसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी हैं इसी कड़ी में उत्कल समाज के कांग्रेसी नेताओं ने लोकसभा के महासंग्राम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते कांगेस पार्टी को जिताने कमर कस ली!पार्षद जीतू भारती व शहर कांगेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग के संजय सोनी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सजमन बाघ के सयुक्त नेतृत्व में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के उत्कल बस्तियों में समाज के लोगों को एकजुट होकर प्रमोद भैया को जिताने घर घर दस्तक दे रहे हैं!जिससे समाज के लोगों ने भी अपनी इच्छा से कांगेस को जिताने आगे बढ़ कर समर्थन देने की बात कह रहे हैं और प्रमोद भैया को भारी मतों से जिताने की संकल्प लें रहें हैं, राजधानी के शांति नगर, जागृति नगर, त्रिमूर्ति नगर से इसकी शुरुआत की गई जिसकी अच्छी सामाजिक जनसमर्थन मिल रहा है और युवा वर्ग आगे आ रहा है!
*प्रमोद दुबे को जिताने उत्कल नेताओं ने की बस्तियों में प्रचार प्रसार कर किया जनसपंर्क*
