कलेक्टर डॉ बसवराजु एस ने बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में 17 जनवरी से 26 जनवरी तक विशेष स्वास्थ शिविर आयोजित करने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए है। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थलों का निर्धारण करते हुये डॉक्टरों और पैरामेडीकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। ये स्वास्थ शिविर 19 जनवरी को वार्ड 8 हरिठाकुर वार्ड हीरानगर अछोली, 21 जनवरी को वार्ड 22 इतवारी बाजार और वार्ड 20 आकाश नगर बीरगांव, 23 जनवरी को वार्ड 12 झण्डा चौक रावाभाटा ओर वार्ड 13 प्रगति चौक रावाभाटा, 24 जनवरी को वार्ड 1 अटल आवास उरला, 26 जनवरी को पंचायत भवन सरोरा और वार्ड एक पंचायत भवन उरकुरा में आयोजित किये जायेंगे।