लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी के चलते प्रदेश सोशल मीडिया के पूर्व संयोजक देवी लाल सांडिल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को जवाब देना है कि उनकी 5 साल की कारगुजारी क्या रही। बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें और बताएं कि ऐसी क्या नौबत आ गई जो बीजेपी को अपने दो विजयी रहे प्रत्याशी बदलना पड़ गए उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि माननीय मोदी और शांता विजन डॉक्युमेंट और 5 साल के रिपोर्ट कार्ड पर बात करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बना हुआ है और उसी खौफ को देखते हुए बीजेपी पसोपेश में रही, जिस कारण उन्हें अपने दिग्गजों तक के टिकट काटने पड़े। देवीलाल ने आगे कहा कि बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है। अच्छा होता यदि बीजेपी अपने प्रत्याशियों के चेहरे, उनकी छवि और विकास के नाम पर वोट मांगती।इस दौरान देवीलाल ने बीजेपी सरकार पर युवा वर्ग का अपमान करने की बात कही और कहा कि देश की आधी आबादी युवा वर्ग की है और लोकसभा चुनावों में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। साथ ही कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और चारों सीटों पर कांग्रेस काबिज होगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी हर बूथ पर पाँच मतदाताओं पर एक पंजा प्रमुख नियुक्त करेगी:। किसकी घोषणा जल्दी प्रदेशाध्यक्ष कर देंगे
बूथ पर पाँच मतदाताओं पर एक पंजा प्रमुख नियुक्त करकेे बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब देगी कांग्रेस पार्टी : देवीलाल
