झाबुआ, 24 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को डाले गए वोटों की बृहस्पतिवार को गणना शुरू हो गई है। झाबुआ के निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह खराडी ने बताया कि झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इन वोटों की गिनती झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इस सीट की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (68) एवं भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया (36) के बीच कड़ा मुकाबला है। उनके अलावा तीन निर्दलीय भी मैदान में हैं। इस विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक गुमान सिंह डामोर को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त हो गई थी।
Source: Madhyapradesh