प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान की अलख अपने संसदीय क्षेत्र में जगाई थी। इस अलख के बाद खुले में शौच मुक्त गांव, जिला और प्रदेश घोषित होने की कड़ी में अब एक नई पहल प्रारंभ होने जा रही है। काशी में किन्नरों के लिए पहला बनने का रास्ता साफ हो गया।
काशी में किन्नरों के टॉइलट बनवाने के लिए वाराणसी की स्वच्छ एम्बेसडर और अंतरराष्ट्रीय ऐथलीट नीलू मिश्रा लंबे अरसे से मांग कर रही थीं। बुधवार को नगर आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने काशी में पहले किन्नर टॉइलट की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसका निर्माण कमच्छा के पास किया जाएगा।
काशी में किन्नरों के लिए टॉइलट निर्माण की मांग की पवित्रा महाराज सहित तमाम संगठन कर रहे थे। किन्नरों के सामने सार्वजनिक स्थान पर शौखलय की दिक्कत को देखते हुए वाराणसी के स्वच्छता अभियान की एंबेसडर नीलू मिश्रा ने इसका प्रस्ताव नगर आयुक्त के समक्ष रखा था। नीलू मिश्रा की मांग को टाटा ट्रस्ट की डॉक्टर मीनाक्षी करने के साथ इसके लिए मदद देने का प्रस्ताव भी रखा था।
बुधवार को नगर आयुक्त ने इसकी मंजूरी दे दी। यह शौचालय कमाछा स्थित सेंट्रल बॉयज स्कूल के पास बनेगा। इसके निर्माण से अकेले काशी के ही 250 किन्नर लाभान्वित होंगे। यह किन्नर के लिए समर्पित पहला शौचालय होगा।
Source: Uttarpradesh