कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी बोलीं- सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट, हत्यारों को मिले फांसी की सजा

सीतापुर
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गुजरात एटीएस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार किया। की कार्रवाई पर कमलेश तिवारी की मां ने भी खुशी जताई है। उन्होंने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की।

ने कहा, ‘हम आरोपियों की गिरफ्तारी से खुश हैं, उन्हें फांसी मिलनी चाहिए। मैं सरकार के ऐक्शन से संतुष्ट हूं।’ इस बीच कमलेश तिवारी की अटॉप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि हत्यारों ने वारदात के दौरान कम से कम 15 बार तिवारी पर चाकू से वार किया था। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। आरोपी मिठाई के एक डिब्बे में चाकू लेकर आए थे।

पढ़ें-

सीएम के हाव-भाव पर जताई थी निराशा
की चार सदस्यीय टीम दोनों आरोपियों की रिमांड पर लेने के लिए अहमदाबाद गई है। इस टीम में इंस्पेक्टर नाका सुजीत दुबे, सीओ क्राइम दीपक सिंह समेत 4 लोग मौजूद हैं। इससे पहले कमलेश तिवारी की मां ने न्याय न मिलने पर तलवार उठाने की बात कही थी। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात के दौरान उनके हाव-भाव पर भी निराशा जताई थी।

तलवार उठाने की कही थी बात
कुसुम तिवारी ने कहा था, ‘हिंदू धर्म में घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर 13 दिन कहीं बाहर नहीं निकला जाता है, मगर उनका (मुख्यमंत्री का) आदेश था, इसलिए पुलिसवाले मेरे पीछे पड़े थे तो हमें मजबूरी में मिलने जाना पड़ा। हमारी इच्छा के मुताबिक न तो उनका (योगी आदित्यनाथ) हाव था न भाव। अगर संतुष्ट होते तो हमारा क्रोध क्यों उबलता? हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम खुद तलवार उठाएंगे। न्याय चाहिए हमको।’

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *