अगर पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है या थाने में सुनवाई नहीं हो रही तो आप सीधे एडीजी से संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते हैं। इसके लिए एडीजी ने अपना मोबाइल (9454400136) और वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को गाजियाबाद के नोडल अधिकारी ने पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में पुलिसिंग को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी मिली है, इसे पब्लिक के बगैर पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने पब्लिक से पुलिस के बारे में हर अपडेट देने के लिए भी कहा। विनोद सिंह गाजियाबाद में एएसपी रह चुके हैं। बैठक के बाद उन्होंने थानों का भी निरीक्षण किया।
‘क्राइम कंट्रोल के साथ व्यवहार पर भी दें ध्यान’एडीजी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना हमारी जिम्मेदारी है, इसके साथ हमारा कार्य पब्लिक के बीच बेहतर इमेज भी बनाना है। अगर हम बेहतर होंगे तो लोग सुरक्षित महसूस करेंगे। तुराबनगर वाली घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर पुलिस के व्यवहार पर काम किया जाएगा। साथ ही थानों में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि अब 100 फीसदी रिपोर्ट दर्ज होगी, अगर ऐसा नहीं होगा तो शासन को दी जाने वाली रिपोर्ट को इसमें शामिल किया जाएगा।
शिकायत करने आने वालों के लिए होगी व्यवस्था
इसके अलावा थानों में शिकायत के लिए आने वाले लोगों के बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था हर थाने में की जाएगी। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस उनकी बातों को अच्छे से सुने। उन्होंने कहा कि हम संवाद, समन्वय और सहयोग की पॉलिसी पर काम करेंगे। जिसमें सभी सरकारी विभागों को शामिल किया जाएगा। एडीजी बुधवार को ट्रैफिक के संबंध में भी बैठक करेंगे।
Source: Uttarpradesh