इनोवा कारें करते थे चोरी, 100 पर किया हाथ साफ, अरेस्ट

नोएडा
सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को चुराने वाले गिरोह का सेक्टर 49 थाना पुलिस ने खुलासा किया है। इनके निशाने पर सिर्फ इनोवा कारें होती थीं। गाड़ी चुराने के बाद दिल्ली के एक कबाड़ी के यहां कटवा देते थे। डिमांड मिलने पर सिलिगुड़ी भी भेजते थे। पुलिस का दावा है कि गैंग ने 100 से ज्यादा वाहनों को चुराया है। एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। उसकी निशानदेही पर 3 इनोवा और एक अन्य कार बरामद हुई है। गैंग के 3 सदस्य अभी फरार हैं। इनोवा की पिछली खिड़की से घुसकर महज 2 मिनट में गाड़ी चुरा लेते थे।

एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सदरपुर सेक्टर-45 में रहने वाले विनोद मेहरा के रूप में हुई है। विनोद मूलरूप से दिल्ली के नबी करीम का रहने वाला है। उसे सेक्टर 49 थाना पुलिस ने सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास से सोमवार को संदिग्ध अवस्था में बीट कार में घूमते हुए पकड़ा। आरोपी बीट कार के कागज नहीं दिखा सका।

इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता है। 15 अक्टूबर की रात उसके गिरोह ने दिल्ली के मयूर विहार, बदरपुर और नोएडा के सेक्टर 39 से 3 इनोवा गाड़ी चोरी की हैं। चोरी की गाड़ियों को सेक्टर 51 में ही डायमंड क्राउन बैंक्विट हाल के पीछे खाली प्लॉट में खड़ा किया है। उसकी निशानदेही पर तीनों गाड़ियों को बरामद कर लिया गया। गाड़ियों के मालिक के बारे में पता किया जा रहा है।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *