नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा)। शहर में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बुधवार को बताया कि दादरी के रहने वाले रवि कुमार दो दिन पूर्व भंगेल गांव के पास से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुंडीर के अनुसार, रवि कुमार को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई । थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Source: Uttarpradesh