नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा)। शहर की पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के 20 बंडल क्लच वायर, एक कार, देसी तमंचा और चाकू बरामद किया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बुधवार को बताया कि ए- 118 सेक्टर स्थित एक कंपनी से 18 अक्टूबर की रात को लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया था। यह कंपनी कारों के लिए क्लच वायर बनाती है। थाना प्रभारी ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कंपनी में चोरी करने वाले सचिन, फरमान और राजेंद्र को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कंपनी से चोरी किए गए 20 बंडल क्लब वायर, चोरी में प्रयुक्त कार, दो चाकू, तमंचा आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद क्लच वायर की कीमत लाखों रुपए है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कई कंपनियों में चोरी और लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Source: Uttarpradesh