ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स: बगैर ट्रायल उतरेंगी मेरी कॉम!

सबी हुसैन, नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स चीन के वुहान में 3 फरवरी से 14 फरवरी तक होना है। इस टूर्नमेंट में बगैर ट्रायल के 51 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेती नजर आ सकती हैं। बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को सुझाव दिया है कि 51 किग्रा वेट कैटिगरी में एमसी मेरी कॉम और निखहत जरीन के बीच सिलेक्शन ट्रायल नहीं हो सकता है। इस तरह 36 वर्षीय मणिपुरी दिग्गज बॉक्सर क्वॉलिफायर्स के लिए बीएफआई की फेवरिट होंगी।

अगस्त महीने में उस वक्त विवाद सामने आया था जब बॉक्सिंग फेडरेशन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए निखहत जरीन को मेरी कॉम के खिलाफ नहीं उतरने या था और मेरी को सीधे वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट थमा दिया था। सिंह ने हाल ही में रूस के उलान-उडे में महिला विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं के लिए एक समारोह के मौके पर जानकारी दी कि महिला वर्ग में बीएफआई के चयन नियम का ‘पुनर्विचार’ हो सकता है। दरअसल, वर्ल्ड बॉक्सिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता वुहान क्वॉलिफायर के लिए स्वत: क्वॉलिफाइ होंगे।

हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड चैंपिनशिप में लवलिना ने 69 किग्रा और मेरी कॉम ने 51 किग्रा वेट कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। ये दोनों ही भारवर्ग ओलिंपिक में है। इस बारे में अजय ने कहा, ‘जैसी भी जरूरत होगी हम करेंगे। हम पॉलिसी को देखेंगे और इस पर भी गौर करेंगे ओलिंपिक में कौन मेडल जीत सकता है। इस पर हमारा कोई कड़ा नियम नहीं है।’

उन्होंने साथ ही कहा- मैं अपनी बात करूं तो मेरी कॉम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग टूर्नमेंट में बेहतर किया है। वह उम्र से कहीं बेहतर हैं और सेमीफाइनल में वह मेरे लिए विजेता हैं, जिसमें उन्हें हार मिली थी। बता दें कि सेमीफाइनल में मेरी को तुर्की की मुक्केबाज बुसेंनाज के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था, जिसके खिलाफ भारत ने अपील की थी। हालांकि इसे खारिज कर दिया गया था।

सिलेक्शन पॉलिसी पर महिला और पुरुष बॉक्सरों पर अलग-अलग नियम की बात पर उन्होंने कहा- मैं इससे पूरी तरह वाकिफ नहीं हूं। नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। मैं कभी ऐसी बातों को नहीं अपनाऊंगा, जिसमें महिला और पुरुष बॉक्सरों के लिए अलग-अलग नियम होंगे। दूसरी ओर, एमसी मेरी कॉम ने कहा कि जो भी प्रेजिडेंट तय करेंगे उन्हें मंजूर होगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *