जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की कार्यकारिणी और नये सदस्यो का हुआ ओरिएंटेशन और फैंटास्टिक ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसमें सभी सदस्य अपने जीवन में 360 डिग्री चेंज ला पाएंगे

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की कार्यकारिणी और नये सदस्यो का हुआ ओरिएंटेशन और फैंटास्टिक ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसमें सभी सदस्य अपने जीवन में 360 डिग्री चेंज ला पाएंगे।


नये साल की धमाकेदार शुरुवात के साथ जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्षा jc आस्था बाफना ने कराया कार्यकारिणी और नये सदस्यों का ट्रेनिंग प्रोगाम ।कार्यकारिणी सदस्य की ट्रेनिंग जेसीआई सीनेटर एडवोकेट और नेशनल ट्रेनर अमितेष पाठक जी ने दी जहां सभी सदस्यों को उनके पद के अनुसार उनकी जिम्मेदारियां को समझाया गया और बताया गया कि कैसे टीम वर्क करके यूनिटी के साथ आप अपने जीवन और समाज को नई दिशा में नई ऊर्जा के साथ आगे ले जा सकते हैं और जेसी अमिताभ दुबे जी ने नये सदस्यों को नयी राह दिखाकर उनके सपने पूरे करने की ट्रेनिग दी। जेसीआई से क्या मिल सकता है और जेसीआई क्या दे सकता हैं इस पर उन्होंने नये सदस्यों को विस्तार से समझाया । ट्रेनर्स ने ये भी बताया कि जेसीआई एक नेशनल संगठन है जहां न केवल अपने ही शहर में वरन आप पूरे विश्व में अपनी पहचान कैसे बना सकते हैं । इस कार्यकम में जेसीआई वामा की फाउंडर प्रेसिडेंट लीना वॉढर सहित रूपाली दुबे , आंचल पंजवानी, जेसी दीया मूलचंदानी,चैप्टर की सेक्रेटरी दिव्या जैन उपस्थित थे..20 कार्यकारिणी और 25 नये सदस्यों की उपस्थिती में ये शानदार ट्रेनिग प्रोगाम संपन्न हुआ ।जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल कार्यक्रम के निर्देशिका के रूप में हर्शल छाजेड़ और आनंदित अग्रवाल थी.. कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी वामा की पीआरओ पल्लवी मिश्रा के द्वारा दी गई।
PRO Pallavi Mishra8085558554

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *