आचार संहिता के बीच मेला, आयोग में शिकायत

आचार संहिता के बीच मेला, आयोग में शिकायत

रायपुर:भाठागांव से सटे हुए रावणभाटा मैदान में 24 अप्रैल से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है। इसके पीछे तर्क दिया गया है, कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है और तीसरे चरण में रायपुर में भी सात मई को मतदान होना है। वहीं, इस दौरान आसपास के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों की सभाओं का आयोजन भी उक्त मैदान में पहले भी किया जाता रहा है और इस बार भी चुनाव के दौरान रैलियां प्रस्तावित हैं, लेकिन इसके बावजूद मेला लगाने की अनुमति दी गई है। उक्त मैदान बस स्टैंड से लगा होने के कारण राजनीतिक पार्टियां भी मतदाताओं को यहां से लेकर मतदान केंद्रों सहित बूथों तक पहुंचाने का काम करती हैं। वहीं, पेट्रोलिंग पार्टियां भी यहां से आना-जाना करती हैं, जिसकी वजह से जाम में फंसना लगभग तय है। वहीं, इससे पूर्व भी कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद अनुमति दी गई है, जो कि नियमत: सही नहीं है। ऐसे में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा इसकी अनुमति निरस्त कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।इसी तरह की शिकायत पर ग्रॉस मेमोरियल के मेले के संचालन में रोक लगा दी गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सिर्फ एक मेले वाले को अतिरिक्त लाभ पहुंचाने के लिए एक को परमिशन दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *