लोकसभा निर्वाचन-2024 सभी 57 रूट पर 270 मतदान दल बसों के माध्यम से हुए मतदान केन्द्र के लिए रवाना

अयान न्यूज भांसी दंतेवाड़ा से..

रिपोर्टर.. असीम पाल..मोबाईल..8815551955


*लोकसभा निर्वाचन-2024**सभी 57 रूट पर 270 मतदान दल बसों के माध्यम से हुए मतदान केन्द्र के लिए रवाना**डाइट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्रियों का हुआ वितरण**कलेक्टर ने सभी मतदान दल को सफल मतदान संपादित कराने के लिए दी शुभकामनाएं* दंतेवाड़ा 18 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-88 दंतेवाड़ा के लिए मतदान सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान दलों को डाइट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री ईबीएम सहित वीवीपैट आदि वितरित किया गया। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा जहां अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुनः एक बार मतदान प्रक्रिया की ईवीएम और वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दिया गया। वहीं मॉकपोल सीलिंग प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करने इत्यादि के बारे में सतर्कता बरतने की समझाइश दी। इसके पश्चात मतदान दल, माइक्रो आब्जर्वर, रिजर्व दल एवं सुरक्षा बल सभी 57 अलग-अलग रूटों पर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुयें। और समीपस्थ मतदान केंद्रों के मतदान दल अपने गन्तव्य तक पहुंच चुकें है।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा सभी मतदान दल के कर्मियों को सफल मतदान सम्पादित करने सहित अन्य प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने को कहा एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी. राम बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
असीम पाल ब्यूरो..दंतेवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *