मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दी गई मच्छर दानियां

मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दी गई मच्छर दानियां

स्व.एच.शुक्ला की स्मृति में चरामेति फाउंडेशन द्वारा कोपलवाणी को प्रदत्त


  श्रावण माह के पहले दिन एवं स्व. एच.शुक्ला जी की 53वीं जयंती के अवसर पर माताजी श्रीमती पुष्पा शुक्ला जी एवं श्रीमती एच.शुक्ला जी की उपस्थिति एवं श्री राकेश शर्मा जी के माध्यम से चरामेति फाउंडेशन द्वारा सुन्दर नगर स्थित कोपलवाणी संस्था में रह रहे मानसिक रूप से कमजोर लोगों यथा जय, संजय, दिव्य प्रकाश, मीनाक्षी, सतीश, लक्ष्मी नारायण, शंभु,  राठी जी, मूर्ति जी, सचिन, सुनील आदि की स्वास्थ्यगत चिंता करते हुए मच्छर दानियां प्रदान की गई।
 संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि चरामेति फाउंडेशन द्वारा न केवल श्री सुधीर शर्मा जी के संयोजकत्व में पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंद लोगों को दोपहर एवं रात दोनों समय भोजन वितरित किया जा रहा है, अपितु समय-समय पर इस तरह के अन्य जन हितैषी कार्य भी किये जातें हैं।
इस अवसर पर डॉ. मृणालिका ओझा ने चरमेति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी और सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य पद्मा शर्मा, स्टाफ मेम्बर जयंती,  अंजलि, ठाकुर जी, रमन, भरत के साथ ही रमेश शर्मा आदि की उपस्थिति एवं जोगिंदर सिंह, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट,  श्रीमती रौशनी संजय शर्मा, श्रीमती अनुमेहा भनोट,  श्री पी वी एस नागेश,  श्री के कृष्ण मूर्ति कासी, श्रीमती दिव्या प्रेम नारायण सोलंकी, श्रीमती मंजुलता घनश्याम सराठे आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।

राजेन्द्र ओझा
चरामेति फाउंडेशन
9575467733
8770391717

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *