भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होने का मोदी का दावा खोखला

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपनी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होने के खोखले दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचार में इतनी गहराई तक पहुंच चुकी है जनता को राष्ट्रवाद की भावनाओं में बांधकर देश के सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। देश की सुरक्षा के लिए कांग्रेस शासनकाल में 126 राफेल विमान खरीदने के निर्णय को पलटते हुए अत्यधिक दामों में 36 राफेल विमान खरीद कर राफेल घोटाला मोदी सरकार ने किया। काला धन ला कर आम जनता के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने का वादा कर मनमानी तरीके से नोटबंदी कर आम जनता के जेब से रखें जमा धन को भी लूटने का काम किया गया।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार से इतना ही परहेज है तो राफेल घोटाले में मोदी जी सच का सामना क्यों नहीं कर रही है?  दो कमरों और दो सांसदों वाली भाजपा राम मंदिर निर्माण का वादा कर हिंदुओं के भावनाओं से खेल वोट तो बटोर ली और 282 सांसदों तक पहुंच गई। लेकिन ना तो राम मंदिर का निर्माण कर पाई ना ही चुनाव में किए गए वादे को पूरा करने में सफल रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दो कमरों से भाजपा का कार्यालय दिल्ली के सात माले के भवन में पहुंच गया। लेकिन 282 सांसदों ने मिलकर जन आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल सिद्ध हुये। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों और गैर कांग्रेसी सरकारों ने देश के विकास प्रगति आम नागरिकों की सुरक्षा, किसानों की हालात सुधारने, देश की सुरक्षा, सामाजिक समरसता एकता अखंडता भाईचारा के लिए निरंतर काम किया। साढ़े 4 साल की मोदी की सरकार से देश के सभी वर्गों को निराश हुआ है। प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओ का रोजगार के मसले पर आज भी नरेंद्र मोदी के पास कोई जवाब नहीं है। अच्छे दिन का वादाकर सरकार में बैठे नरेंद्र मोदी के कारण देश की जनता बुरे दिनों की दौर से गुजर रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की जगह अगर आडवाणी प्रधानमंत्री बनते तो आज देश की हालात ऐसे नहीं होते और एनडीए अपने मूल विचारधारा और एजेंडा का पालन करते हुए जनहित में कार्य करती। भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर एनडीए के एजेंडे को चकनाचूर किया बल्कि चुनाव में किए गए लोक लुभावने वादों को भी दरकिनार किया है। 2019 में जनता अब मोदी सरकार को बदलने त्यौर है। जनता का मौन मतदान के दिन दिखेगा पूरे देश में जहां 282 सीटों में जनता ने जनादेश भाजपा को दिया था अब एक बार जनता फिर भाजपा को दो सांसदों की कगार पर खड़ी करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *